Type Here to Get Search Results !

Motivational Shayari in Hindi- बेस्ट 50+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Motivational Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi


 जब हम ज़िन्दगी में कई सारी परेशानियों से घिरे होते हैं तो हमें किसी सहारे की जरुरत होती है. कई बार यह सहारा किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर अन्य किसी इंसान के रूप में मिल जाता है. मगर कई बार ऐसा होता है कि बुरे वक़्त में हम अकेले खड़े होते हैं तब हमें Motivational Shayari in Hindi की जरुरत पड़ती है जिसे पढ़कर हम अपने मन का बोझ हल्का कर लेते हैं. और कई बार हमें ये मोटिवेशनल शायरी सही रास्ता भी दिखा देती है. यहां पर बहुत सारी मोटिवेशनल शायरी हिंदी में लिखी गयी है जिन्हे पढ़कर आपको सुकून जरूर मिलेगा।


Search Keywords- Motivational Quotes Hindi, Two Lines Motivational Shayari, Best Motivational Shayari in Hindi etc.

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में 

मोटिवेशनल शायरी हिंदी में



मंजिले क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है !



मोहताज नहीं हम किस्मत के,
मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।


अगर मेहनत करना सीख गये,
तो जीतना भी सीख जाओगे ।


जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !


अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

Motivational Shayari



जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !


जिंदगी हर घड़ी वनवास है,
इस वनवास से निकलने का रास्ता खुद ही बनाना होगा..!!


दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी
इस मामले को छोड़ दो
कामयाबी पानी है तो
खुद को निरंतर
मेहनत से जोड़ लो..!!


तीन चीज हमेशा प्राइवेट रखो
अपना प्यार अपना पैसा और अपना
अगला कदम..!!


फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना
इस बार औरों से ज्यादा
खुद का ख्याल रखूंगा..!!

Motivational Shayari



कौन कहता है सफलता Luck से मिलती है
मेहनत में आग हो तो
मंजिल भी झुका करती है..!!


मेहनत इतनी निष्ठावान तरीके से करो
कि मंजिल भी तुम तक
पहुंचने में उतावली होने लगे..!!


जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !


रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा !

Motivational Shayari



हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !


फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !


सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !


हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !


सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती है !

Motivational Shayari



वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !


ढूंढोगे तभी रास्ते मिलेंगे,
क्योंकि मंजिल खुद चलकर कभी नहीं आती..


हिम्मत कभी न हारना मेरे दोस्त
क्योंकि बहुत आगे जाना है,
जो कहते थे तेरे से न होगा,
उन्हें भी बहुत कुछ दिखाना है…


किस्मत में बादशाहत भी उन्हें नसीब होती है,
जिनमें कुछ पाने का जज्बा होता है…

Motivational Shayari



समय के साथ बदल जाना ही जरूरी है,
क्योंकि समय रुकना नहीं बदलना सिखाता है..


दुनिया का सबसे पावरफुल मोटिवेशन,
किसी खास के द्वारा किया गया रिजेक्शन होता है…


ख्वाइशें क्यों न छोटी हो,
मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए..


जीवन की सबसे बड़ी गलती उसे कहते हैं,
जिस गलती से हमे कुछ भी सीख नहीं मिलती…


समय कभी भी अच्छा नहीं आता,
समय को अच्छा बनाना पड़ता है…


जीत और हार मन का भ्रम है,
मान लिए तो हार और ठान लिए तो जीत…

Motivational Shayari



खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की किसी की एहसान की जरुरत पड़े…


पछतावे करके मरने से अच्छा है,
कोशिश करके हार जाना..


जीवन एक हसीन लम्हा है,
जिसे जबरदस्ती नहीं,
जबरदस्त तरीके से जिया जाता है..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area