Type Here to Get Search Results !

रक्षाबंधन बधाई सन्देश- Raksha Bandhan Wishes in Hindi | हिंदी शायरी

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

Rakshabandhan Wishes in Hindi


रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह वाला त्यौहार है. इस दिन सभी बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर प्यार से भरा एक धागा बांधती है जो साल भर किसी बुरी अनहोनी से भाइयों की रक्षा करता है. अगर आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां आप Raksha Bandhan Wishes in Hindi पढ़ सकते हैं. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन शुभ मुहूर्त पर ही राखी बांधी जाती है. इस साल यह त्यौहार 30 अगस्त मनाया जाना था मगर किन्ही कारणों से ज्योतिषों ने 31 अगस्त को यह त्यौहार मनाने की सलाह दी और 31 अगस्त गुरुवार को यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

Search keywords- Raksha Bandhan Wishes for Brother, Raksha Bandhan Wishes for Sister, Happy Raksha Bandhan Shayari, Raksha Bandhan ki shubhkamnyein, Raksha Bandhan ke Badhai Sandesh, Raksha Bandhan Shayari in Hindi, 

यह भी पढ़ें- Happy Independence Day 2023 हिंदी शायरी

रक्षाबंधन की शायरी हिंदी में 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, 
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी |
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,, 
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी || 


भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
 कभी न हो बीच कोई तकरार |
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,, 
दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार ||

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Raksha Bandhan Wishes 

Happy Raksha Bandhan



चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” Happy Rakshabandhan “”

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

हन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.

Rakshabandhan Wishes



रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
Raksha Bandhan Hindi Shayari

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी

वो भाई ही होता है,
जो एक पिता की तरह,
आपका ख्याल रखता है,
और एक अच्छे दोस्त की तरह,
हमेशा आपके साथ होता है…

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

Rakshabandhan Wishes Hindi



बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
Happy Rakhsha Bandhan Quotes in Hindi

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन

बिजली की तरह लचक रहे हैं लच्छे
भाई के है बांधी चमकती राखी

Raksha Bandhan Shayari



याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना..

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है..

मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन..

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का

कितने दिनों के बाद
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है,
सब भाई-बहनों को मुबारक हो
जो ये राखी का त्यौहार आया है।

कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन,
सावन के पावन मौके पर
सबको हैप्पी रक्षा बंधन।

Raksha Bandhan Shayari Hindi



वो सदा ख्याल रखता है उसका
और उसे सिर आँखों पर बिठाता है,
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।

बाजारों में था लग रहा अब तक जिसका मोल,
जैसे कलाई पर बंधी हो गई वो अनमोल।

बचपन की वो शैतानियाँ मुझे आज भी याद आती हैं,
उस वक़्त तो बस मेरी आँखें भर जाती हैं,
दिल को मिल जाता है सुकून और रूह खुश हो जाती हैं
जब रक्षाबंधन पर मेरी बहना राखी लेकर आती है।

साधारण सा धागा नहीं ये विश्वास की एक डोर है,
कोई तोड़ सके इसे न किसी में इतना जोर है
कौन कहता है की अंत हो जाता है हर रिश्ते का
ये वो रिश्ता है जिसका न कोई ओर न कोई छोर है।


आप सभी को हमारी तरफ से भी रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें। बहनों के लिए भाई का प्यार और भाइयों के लिए बहन का प्यार हमारी टीम की तरफ से. शायरी और बधाई सन्देश पढ़ने और शेयर करने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें। धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area