Karwa Chauth Wishes | करवा चौथ की शुभकामनाएं
सुहागिनों का त्यौहार, हिन्दू धर्म में काफी महत्त्व रखता है. इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को यह व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए सोलह श्रृंगार करती हैं और चाँद निकलने तक व्रत नहीं तोड़ती। महिलाएं अपने पति को Karwa Chauth Wishes शेयर करती हैं और पति की लम्बी आयु के लिए पूजा-प्रार्थना करती हैं. यहां आप करवाचौथ शायरी, करवाचौथ WhatsApp Status, करवाचौथ की शुभकामनाएं आदि पढ़ सकती हैं और अपने पति के साथ शेयर कर सकती हैं.

तुम मेरी वो मोहब्बत हो
जिसे में मरते दम तक चाहूंगा,
खुद को भूल जाऊँगा लेकिन
तुम्हें ना भूल पाऊंगा !!
मेरी हर साँस में तुम्हारा नाम है
मैं वो नहीं हूँ जो तुझे गम में छोड़ दूँ !
मैं वो नहीं हूँ जो तुझसे नाता तोड़ दूँ !
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो अपनी !
सांसे छोड़ दूँ !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं |
करवा चौथ हिंदी शायरी | Karwa Chauth Shayari in Hindi
ए चाँद अब तुझसे बस एक ही
गुजारिश है !
तू मेरे चाँद को हमेशा सलामत
रखना !!
सूरज के निकलने से पहले, चाँद
के आने तक का इंतज़ार !
बिना कुछ खाए पिए ही मुझे पूरा
दिन खुश रखे तेरा प्यार!
अगर मेरे एक दिन भूखा रहने से
बढ़ती है सनम तेरी उम्र !
तो फिर पानी की एक बूंद भी नहीं
जब तक तेरा ना हो दीदार !!
Happy Karwa Chauth
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए
मैंने चाँद को
रोका है एक रात के लिए !!
तुम मिलों मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा हो संसार की तरह
यूँ ही बना रहें रिश्ता अपना और तुम्हारा
एक खूबसूरत एहसास की तरह !!
आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब दीदार होगा उस चाँद का
हम सात जनम साथ निभाएंगे
हर पल की खुशियां मिलकर मनाएंगे !!
नखरीली होना तो लाजमी था उस बिंदिया का
क्योंकि चाँद ने उसे जो अपने माथे पर बैठा रखा है !!
इंतज़ार में अब घड़ियाँ बीतने लगी है,
लाल जोड़े में हर सुहागन सजने लगी है,
व्रत के साथ साथ तप करने लगी है,
मांग पिया के नाम का सिंदूर भरने लगी है,
सोलह श्रंगार कर सजने सवरने लगी है,
मन में मन की आस अब धरने लगी है ||

तुम मेरी वो मोहब्बत हो
जिसे में मरते दम तक चाहूंगा,
खुद को भूल जाऊँगा लेकिन
तुम्हें ना भूल पाऊंगा !!
मेरी हर साँस में तुम्हारा नाम है
अगर आज मैं खुश हूँ तो,
यह तुम्हारा एहसान है !!
यह तुम्हारा एहसान है !!
Karwa Chauth Shayari in Hindi

अपने हाथों में चूड़ियां सजाये,
माथे पर अपने सिंदूर लगाए,
निकली है हर सुहागन आज,
चाँद के इंतज़ार में,
भगवान इनके पति की लम्बी उम्र लगाए ||
आज कल क्यों तुम इतना इतरा रहे हो.
क्या करवा चौथ का चाँद हो
जो इतना भाव खा रहे हो !!
सुंदरता का मुकाबला आज
पुरे शबाब पर होगा,
आज एक चाँद दूसरे चाँद
के इंतज़ार में होगा !!

मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की !
गहराई दिखाता है!
माथे पर लगा हुआ सिंदूर आपकी!
दुआएं दिखाता है!
गले में पहना मंगलसूत्र हमारा !
मजबूत रिश्ता दिखाता है !!
जब तक ना देखूं चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा !!
कुछ देर का इंतजार मिला हमको
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको !!
Karwa Chauth Wishes
उदास हो तो कभी मेरी हंसी मांग लेना,
गम हो तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
रब तुझे लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पड़े तो मेरी ज़िंदगी
मांग लेना !!

अपने हाथों में चूड़ियां सजाये,
माथे पर अपने सिंदूर लगाए,
निकली है हर सुहागन आज,
चाँद के इंतज़ार में,
भगवान इनके पति की लम्बी उम्र लगाए ||
आज कल क्यों तुम इतना इतरा रहे हो.
क्या करवा चौथ का चाँद हो
जो इतना भाव खा रहे हो !!
सुंदरता का मुकाबला आज
पुरे शबाब पर होगा,
आज एक चाँद दूसरे चाँद
के इंतज़ार में होगा !!

मेहंदी का लाल रंग आपके प्यार की !
गहराई दिखाता है!
माथे पर लगा हुआ सिंदूर आपकी!
दुआएं दिखाता है!
गले में पहना मंगलसूत्र हमारा !
मजबूत रिश्ता दिखाता है !!
जब तक ना देखूं चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा !!
कुछ देर का इंतजार मिला हमको
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको !!
Karwa Chauth Wishes
उदास हो तो कभी मेरी हंसी मांग लेना,
गम हो तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
रब तुझे लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पड़े तो मेरी ज़िंदगी
मांग लेना !!
मैं वो नहीं हूँ जो तुझे गम में छोड़ दूँ !
मैं वो नहीं हूँ जो तुझसे नाता तोड़ दूँ !
मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो अपनी !
सांसे छोड़ दूँ !!
करवा चौथ की शुभकामनाएं |
करवा चौथ कोई व्रत नहीं यह
तो प्यार का अटूट बंधन है !
जो पति पत्नी को सात जन्मों
तक बांधे रखता है !!
मेरी ज़िन्दगी का सफर अच्छा है,
लेकिन मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है,
मेरे दिल की हर ख़ुशी है तुमसे क्योंकि,
इतना प्यारा जो रिश्ता बना है तुमसे,
Happy Karwa Chauth
तो प्यार का अटूट बंधन है !
जो पति पत्नी को सात जन्मों
तक बांधे रखता है !!
मेरी ज़िन्दगी का सफर अच्छा है,
लेकिन मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है,
मेरे दिल की हर ख़ुशी है तुमसे क्योंकि,
इतना प्यारा जो रिश्ता बना है तुमसे,
Happy Karwa Chauth
किस्मत तो हमारी भी बहुत
खास है,,,,,,,
तभी तो आपके जैसा लाइफ पार्टनर
हमारे पास है,,,,,,
Love You Dear !!
मेरे हमसफ़र आप मेरी जान हो,
मेरा प्यार और मेरा अभिमान हो,
आपके बिना अधूरी हूँ में क्योंकि,
मेरी पूरी दुनिया आप हो !!
बेशक थोड़ा इंतज़ार से मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी जन्नत की,
ऐसा हमसफ़र मिला हमको,
Karwa Chauth ki Shubhkamnayein

खुशियां मुझे देकर गम मेरे लिए है,
उसे हमेशा खुश रखना
भगवान्
जिसने मेरे साथ सात फेरे लिए है
तेरा ये सिंदूर है नसीब अपना,
पूरा किया रब न मेरा ये सपना,
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे
क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आप ही
मेरा आसमान हो, !!
आज सजी हूँ दून्हन सी मैं
कब तू आएगा !
पिया अपने हाथो से पानी पिलाकर
कब तू गले लगाएगा !!
करवा चौथ शायरी !!
खास है,,,,,,,
तभी तो आपके जैसा लाइफ पार्टनर
हमारे पास है,,,,,,
Love You Dear !!
मेरे हमसफ़र आप मेरी जान हो,
मेरा प्यार और मेरा अभिमान हो,
आपके बिना अधूरी हूँ में क्योंकि,
मेरी पूरी दुनिया आप हो !!
बेशक थोड़ा इंतज़ार से मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी जन्नत की,
ऐसा हमसफ़र मिला हमको,
Karwa Chauth ki Shubhkamnayein

खुशियां मुझे देकर गम मेरे लिए है,
उसे हमेशा खुश रखना
भगवान्
जिसने मेरे साथ सात फेरे लिए है
तेरा ये सिंदूर है नसीब अपना,
पूरा किया रब न मेरा ये सपना,
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे
क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आप ही
मेरा आसमान हो, !!
आज सजी हूँ दून्हन सी मैं
कब तू आएगा !
पिया अपने हाथो से पानी पिलाकर
कब तू गले लगाएगा !!
करवा चौथ शायरी !!
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं,
दुआ तुम्हारी सलामती की |
आपको लग जाए मेरी उमर,,
यही करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं ||
मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जाओ पास मेरे
देखो चांद भी निकल आया है ||
बात अगर मोहब्बत की है,
तो जज़्बा बराबरी का होगा…
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,,
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा ||