Type Here to Get Search Results !

Maa Shayari in Hindi- माँ के लिए बेहतरीन शायरी | Mom Love Shayari

Maa Shayari in Hindi

 हर साल 10 मई को मदर डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी माँ से मोहब्बत ज़ाहिर करने के लिए Maa Shayari in Hindi इंटरनेट से कॉपी करके अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में अगर जन्नत है तो वो माँ के क़दमों के नीचे है. संसार में माँ का दर्जा बहुत बुलंद है और सभी लोग अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं फिर चाहे वो अपने माँ से हज़ारों किलोमीटर दूर ही क्यों न हों. यहां आपके लिए माँ पर शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लिखा गया है. जिसे आप अपनी माँ के साथ शेयर कर सकते हैं, स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर अपने मुंह से अपनी प्यारी माँ को पढ़कर सुना भी सकते हैं.

माँ शायरी | Mother Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi


भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,

बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।


रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,

चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।


“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…

जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”


मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,

जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।


माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,

लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।


मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू,

तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!


Mother Shayari Hindi


“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है

माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”


एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,

एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी


भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,

अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।


किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान,

आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।


वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,

माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।


माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,

तू नाराज है तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

Mother Shayari Hindi


गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,

भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।


माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,

आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।


स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,

जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।


कभी डांट तो कभी प्यार से अपना प्यार जताती है

एक मां ही है जो हमे हमेशा अपना बताती है..!!


हर पल जुबां पे तेरे दुआओं के बोल हैं

मेरी मां तू मेरे लिए सबसे अनमोल हैं..!!

Maa Shayari Hindi


मेरी मां का आशीर्वाद वो टीका है

जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है..!!


जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है

फर्क नहीं पड़ता

कौन मेरे खिलाफ है..!!


अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है

ना जाने इतनी मोहब्बत मां कहां से लाती है..!!


किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,

कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!


अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है

माँ की बस यही परिभाषा है।


मां तू ही मेरी दुनिया तू ही मेरा रब

यही मेरी मंजिल यही मेरा सब..!!

Mother Shayari


जितना भी लिखूं उनके बारे में सब कम है

सच तो यह है कि मां तेरे होने से ही हम हैं..!!


“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…

कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!


माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,

ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,

रब हर एक माँ को सलामत रखना,

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.

Maa Shayari


माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका

उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की

हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ

के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।


लोग चले है जन्नत को पाने अरे उन

बेख़बरों को बता दो की माँ घर पर ही है।


मां सिर्फ एक नाम नहीं मेरी परछाई है

मां के होने से ही जिंदगी में खुशियां आई है..!!


मां ही हमारी पहली गुरु कहलाती है

वह हमें घमंड नहीं संस्कार सिखाती है..!!


मेरी मां ने मुझे इतना लाड दिया है

कि मैंने अपना हर पल उनके नाम किया है..!!


होकर नाराज जो देखूं उसकी तरफ

तो प्यार से मुस्कुरा देती है

मां कोई चोर नहीं फिर भी

हर दर्द चुरा लेती है..!!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area