Type Here to Get Search Results !

1 Line Shayari in Hindi- हिंदी शायरी 50+ One Line Shayari | Share Your Feellings

1 Line Shayari in Hindi

1 Line Shayari in Hindi

ज़िंदगी चाहे कितनी भी कठिन क्यों ना हो, एक ना एक दिन आसान हो ही जाती है, जी हाँ दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ 1 Line Shayari in Hindi शेयर करने जा रहें हैं, इसमें Pyar,, Mohabbat, Sad, Bewafai, की शायरियां है, जिसे एक लाइन में लिखकर दिल से,प्यार तक की गहरी बातों को कहा गया है। यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

 One Line Shayari Collection in Hindi

परछाई से बड़ा कोई साथी नहीं है ||


वक़्त हर ज़ख्म का मरहम है ||


जीत उसी की होती है, जो लड़ना जानता है ||


ज़िन्दगी बितानी है, मगर तेरे बिना नहीं ||


धोख़ा दिल नहीं, दिमाग़ देता है ||


मोहब्बत गलत नहीं होती, गलतफहमियां उसे बदनाम कर देती हैं ||


सबसे बड़ा जुर्म है "मोहब्बत" ||
1 Line Shayari in Hindi


वो "बेवफा" थी ||
 

मोहब्तबत बहुत "तकलीफ" देती है ||


मैं सब कुछ कर सकता हूँ, पर तुझसे "धोखा" नहीं ||


अगर माफ़ी के लायक हूँ तो कर दे ||



फ़कीर के वेश में आया था, दिल चुराकर ले गया ||


सब कुछ लुटा देना ही मोहब्बत है ||



हद से ज़्यादा विशवास ही धोखे का कारण है ||



तेरे जैसी बहुत मिलेंगी, पर तू तो नहीं ||
Love You Meri Jaan! 

यह भी पढ़ें- 2 Line Shayari in Hindi- Collection


न जाने उस गुलिस्ता में क्या था, जो मैं सारी खुशबुएँ भूल गया ||



जो अधूरा होता है, वही सबसे प्यारा होता है..!



अधूरी मोहब्बत उम्रभर सताती है ||



वाह! तेरी अदा, दुःख भी दिया और रोने भी नहीं दिया ||


भुला देने की कला लाजवाब है तेरी ||


जब तू मिलती थी दुनिया साथ चलती थी ||



में तुम बिन आज भी अधूरा हूँ ||



प्यार तूने क्या किया? मुझे मिटा दिया ||



अहसास में नजदीकियां हो, तो दूरियां नहीं आती..



मेरे लिए सिर्फ तेरा अहसास ही काफी है ||



चलता फिरता हूँ, मगर अन्दर से टूट चूका हूँ ||



मेरी मोहब्बत तेरे घमंड के आगे बहुत छोटी सी है ||



उम्मीद करती हूँ दोस्तों कि आपको ये 1 Line Shayari in Hindi जरूर पसंद आई होंगी. अगर आप भी शायरी लिखते हैं और चाहते हैं कि आपकी शायरी आपके नाम के साथ यहाँ पोस्ट की जाए तो आप कमेंट के जरिये आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं.

Read More Shayari in Hindi....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area