Type Here to Get Search Results !

Happy Independence Day 2024 हिंदी शायरी- Best Quotes

Happy Independence Day 2024

Happy Independence Day


लगभग 200 साल की लम्बी गुलामी झेलने के बाद और इतनी ही लम्बी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ। यह वह दिन था जब हमारे पूर्वजों ने आजादी की खुली हवा में सांस ली. इस दिन के बाद ब्रिटिश शासन का अंत हुआ और स्वतंत्र भारत की स्थापना हुई. Happy Independence Day 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए हर भारतवासी इंटरनेट पर साहस और बलिदान की शायरी सर्च करता है. यहां हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये हैं. इस शायरी को पढ़कर आपके अंदर अपने देश के प्रति एक अलग ही जूनून का अहसास होगा और यह शायरी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी 2024

स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी


वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,

रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

 

ना मरो सनम बेवफा के लिए,

दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए |

मरना हैं तो मरो वतन के लिए,,

हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए ||

 

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है |

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,,

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है ||

 Happy Independence Day Shayari Hindi

भारत का वीर जवान हूँ मैं,

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं |

जख्मो से भरा सीना हैं मगर

दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,,

भारत का वीर जवान हूँ मैं ||

 

Happy Independence Day

काले गोरे का भेद नहीं,

इस दिल से हमारा नाता है |

कुछ और न आता हो हमको,,

हमें प्यार निभाना आता है।|

 

दे सलामी इस तिरंगे को,

जिससे तेरी शान है |

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,

जब तक दिल में जान है ||

 

हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,

चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए ||

 

देश पर जिसका खून ने खौले,

खून नहीं वो पानी है,

जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है।

 

Happy Independence Day

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा |

मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,

मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा ||

15th August Shayari Hindi

ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरो धर्म के नाम पर |

इंसानियत ही है धर्म वतन का,,

बस जियो वतन के नाम पर ||

 

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है दीवार नफरत की |

मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में,

भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में ||

 

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए |

जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,,

और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए ||

 

Happy Independence Day

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें |

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,,

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें ||

 

आओ देश का सम्मान करें,

शहीदों की शहादत याद करें,,

एक बार फिर से राष्ट्र की कमान |

हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,

आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें ||

Sawatantrata Diwas Shayari 

ये बात हवाओ को बताये रखना,

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना |

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना ||

 

चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,

इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है |

मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है,,

कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है ||

 

ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,

यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा |

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए,,

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए ||

 

Happy Independence Day

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल के देख लेना |

कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,,

कभी सरहद पर चल के देख लेना ||

 

ना पूछो ज़माने को,

क्या हमारी कहानी है |

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,,

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी है ||

 Tirang Shayari in Hindi

मुल्क की हिफाजत करूँगा,

ये मुल्क मेरी जान है |

इसकी रक्षा के लिए ,,

मेरा दिल और जां कुर्बान है ||

वन्दे मातरम, जय हिन्द

 

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गए,

जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गए,

जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गए ||

 

Happy Independence Day

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,

 हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है |

यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है,,

और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है ||

 

मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है,

हैं दोनों इंसान ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं तू पढ़ ले कुरान |

अपने तो दिल में हैं दोस्त बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान ||

 

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

 Watan Shayari Hindi

यक़ीन करो या ना करो मगर बात यक़ीन की है,

 मेरी जिस्म में मिट्टी सिर्फ और सिर्फ इस ज़मीन की है ||

 

जिसने हमें देश ईमान दिया,

रहने को जमी और आसमान दिया |

 ऐसे प्यारे मुल्क का ध्यान रखना,,

 भारत को हमेशा महान रखना ||

 

Happy Independence Day

हक मिलता नहीं लिया जाता है,

आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है ||

 

काश मेरी जिंदगी में सरहद पर कोई शाम आए,

मेरी ज़िन्दगी मेरे देश के काम आए ||

 

नज़ारे नज़र से ये कहने लगे,

नयन से बड़ी कोई चीज नही |

तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,,

 वतन से बड़ी कोई चीज नही ||

 

Happy Independence Day

आज के दिन शहीदों ने दुश्मन को लालकारा था,

 तोड़ दी थी गुलामी की जंजीरे,

फिर बरसा अंगारा था ||

 Independence Day Hindi Shauyari

अपने देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,

दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर कर दूंगा |

अगर मिले एक भी मौका देश के काम आने का,,

तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा ||


कांटों में भी फूल खिलाएं,

 इस धरती को स्वर्ग बनाएं |

 आओसब को गले लगाएं,,

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं ||

Happy Independence Day!!


आशा करती हूँ कि आपको ये स्वतंत्रता  शुभकामनाएं बहुत पसंद आयी होगी। आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area